गुढा में सिलेंडर लीकेज से युवती का पैर झुलसा, बड़ा हादसा टला

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। गुढा के वार्ड नंबर दो में न्यू काॅलोनी स्थित गरीब परिवार की एक बेटी का पैर गैस सिलेंडर में आग लगने से झुलस गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटूराम गांधी की पुत्री तनु वर्मा रसोई में चाय बनाने के लिए बर्तन को चूल्हे पर रखने के बाद गैस चालू किया तो अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिसे लङकी का पैर झुलस गया तथा टंकी, रेगुलेटर, पाइप आदि सामग्री जलकर राख हो गई। पीङिता का प्राथमिक चिकित्सा उपचार कराया गया। समय रहते आग पर  काबू पा लिया गया जिससे बङा हादसा होने से बच गया। दूसरी ओर नावा इंडेन गैस एजेन्सी द्वारा लाइटर, सिलेंडर, पाइप, रेगुलेटर और तीन हजार रूपए नकद आर्थिक सहयोग दिया गया।