कपड़ा प्रोसेस ईकाई में लगी भयंकर आग, करोड़ो का नुकसान

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा।  शहर के चित्तौडगढ रोड स्थित स्वरूपगंज रिको ग्रोथ सेन्टर में चेयरमेन प्रोसेस हाउस में ऑयल की पाईप फटने से भयंकर आग लग गई। आग से कंपनी को करोड़ो रूपये का नुकसान हुआ। आग बुझाने के लिये नगर परिषद सहित अन्य औद्योगिक ईकाईयो की आधा दर्जन से अधिक दमकलों ने दो घण्टे की मशकत के बाद आग पर काबू पाया। 

जानकारी के अनुसार कपड़ा प्रोसेस करने की कम्पनी चेयरमेन प्रोसेस में रविवार को रोजमर्रा की तरह काम चल रहा है। अचानक मशीन में लगी ऑयल पाइप फट गई। पास में ही ग्राइंडर से निकली चिंगारी ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने भयंकर विकराल रूप ले लिया। स्टाॅफ व अन्य कर्मचारी कंपनी से बाहर निकल गये। कंपनी के मोहित गुप्ता की सूचना पर नगर परिषद के दमकल वाहनो के साथ ही कई अन्य औद्योगिक ईकाइयों के दमकल वाहन भी मौके पर पहुंचंे और आग पर काबू पाया। सूत्रों के अनुसार करीब सवा लाख मीटर से अधिक कपड़ा,एक दर्जन मशीनें जल गई। कंपनी प्रबंधन सुत्रो के अनुसार आग से नुकसान करोड़ो मंे हुआ हैै जिसकी जांच पडताल की जा रही है।