आईडीएसपी की समीक्षा बैठक आयोजित

www.daylife.page 

टोंक। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित आईडीएसपी की समीक्षात्मक बैठक सीएमएचओ कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। यह समीक्षा बैठक डॉ देवप्राज मीणा की अध्यक्षता में हुई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवप्राज मीणा ने आईडीएसपी कार्यक्रम के अंतर्गत महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर दिशा निर्देश दिए।

बैठक में सीएमएचओ डॉ. देवप्राज मीणा ने जिले में बीमारी निगरानी तंत्र के सुदढ़ीकरण, निगरानी तंत्र सूचना प्रणाली के माध्यम से किसी भी बीमारी से बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अलावा डॉ मीणा ने अनीमिया मुक्त राजस्थान, अतिकुपोषित बच्चो, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, आयुष्मान कार्ड ई केवाईसी व अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ महबूब खान ने आईडीएसपी अन्तर्गत कार्यों तथा आईडीएसपी के अन्तर्गत संक्रामक बीमारियों के विषय में नियंत्रण और रोकथाम के उद्देश्य से जिले में स्थिति का प्रजेंटेशन दिया। डॉ खान ने संक्रामक बीमारियों के विषय मे नियंत्रण रोकथाम के लिए किये गये कार्यों, नवाचार की जानकारी दी। इसके अलावा आईएचआईपी पोर्टल पर हो रही एसपीएल प्रपत्र में ऑन लाईन ईंद्राज को प्रतिदिन करने पर विशेष घ्यान आकर्षित किया।

इस समीक्षा बैठक में आरसीएचओ डॉ. गोपाल जांगिड़, डेटा मैनेजर राजेश सैनी, आशा प्रजापत, जिले में कार्यरत एलएचवी आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।