जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के आदर्श नगर जोन उपायुक्त सेरश राव के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए जवाहर नगर सेक्टर 7 में मकान नं. 7 प 3 में बिना इजाजत निर्माण जी+1 एवं आचार्य कृपलानी मार्ग में मकान नं. 445 A में बिना इजाजत सेट बेक में निर्माण एवं आवासीय क्षेत्र में व्यावसायिक प्रयोजनार्थ लगाये गये शटरों के कारण दोनों निर्माणाधीनभवनों को 180 दिवस के लिए सीज किया गया। सीज की कार्यवाही के दौरान नगर निगम जयपुर हैरिटेज सतर्कता शाखा का जाप्ता उपस्थित रहा।
जवाहर नगर में बिना अनुमति निर्माणधीन मकान को सीज किया
www.daylife.page