जयपुर। राज्य सरकार के 4 वर्ष की पूर्ण होने पर सामान्य ज्ञान लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्गो संस्कृति संस्था की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वार्ड देवरी मानसरोवर में हमारा राजस्थान क्विज हुयी। यह आयोजन संस्था अध्यक्ष रूपाली राव, सचिव रवि कश्यप के निर्देशन में किया गया।
सूचना मंत्री सुनील जैन बताया कि राज्य सरकार 4 वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 6 से 11 तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सर्वश्रेष्ठ रितु प्रथम गणेश रवि शर्मा द्वितीय सचिन संजना तृतीय नितिन कल्पना कुमारी कोमल महावर तथा 10 सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
विद्यालय प्रधानाचार्य रितु शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्रों को समाचार पत्रों को नियमित अध्ययन एवं आपस में प्रश्नों को पूछने का अभ्यास करना चाहिए, जिससे क्विज कॉन्टेस्ट कराने के पीछे वर्गो सांस्कृतिक संस्था का यही लक्ष्य है कि छात्रों का सर्वागीण विकास हो। कार्यक्रम में सूचना मंत्री सुनील जैन, विद्यालय प्रधानाचार्य रितु शर्मा को संस्था की ओर से माला का दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर रेनू भार्गव, हिमानी मीणा, लक्ष्मी पंजाबी, मंजू जेमन ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होना चाहिए, जिससे बच्चों का मनोबल बढ़े और उर्जा का संचार भी होता रहे।