कांग्रेस नेता मनीष यादव के जन्मदिन पर मेले जैसा माहौल
जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य मनीष यादव के जन्म दिवस पर शाहपुरा कस्बें के खातेडी मोड़ स्थित गार्डन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जन्म दिवस के कार्यक्रम की शुरूआत अपने माता-पिता चरण वंदन के साथ शुरुआत की गई।
रक्तदान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालाकोटा से बलदेव दास महाराज, त्रिवेणीधाम से रामरिछपाल दास महाराज के शिष्य रामचरण दास महाराज, त्रिवेणी धाम से बनारसी दास महाराज, कुंडा धाम से प्रहलाद दास महाराज, हरिदास महाराज, नायन से कालीदास महाराज, काली माता अमरसर से प्रेमगिरी महाराज, मूंडरू से रामलखन दास महाराज, खोरी से हरीओम दास महाराज ने भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारम्भ किया।
विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर, आमेर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत सहदेव शर्मा, खंडेला से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष मील, चौमूं से शिखा मील, आमेर से मुकेश शर्मा भी कार्यक्रम में पहुंचे और मनीष यादव को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित की।
उन्होंने अपने उद्धबोधन में कहा कि शाहपुरा के युवाओं का जोश देखकर लग रहा है कि शाहपुरा का आगामी भविष्य मनीष यादव जैसे मेहनती युवाओं के हाथों में सौपा जाना चाहिए। इसी दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने फोन कर मनीष यादव को उसके जन्म दिवस की बधाई दी।
रक्तदान कार्यक्रम में शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के हजारों युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों, गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में पहुँच कर मनीष यादव को शुभकामना प्रेषित की। रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी बड़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा कार्यक्रम में ब्लड बैंक की दो दर्जन टीमों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने 3066 रक्त युनिट एकत्रित किया। कार्यक्रम में युवाओं में जोश भरने वाले गीत भी आकर्षण का केन्द्र रहे।
कांग्रेस नेता एवं पीसीसी सदस्य मनीष यादव ने कहा कि इकट्ठा किया गया रक्त आने वाले महीनों में कई लोगों की जिंदगी बचाने के लिए मददगार साबित होगा। वहीं अभी भी ब्लड डोनेशन करने वालों की एक लाइन लगी हुई है। निश्चित तौर पर शाहपुरा ने एक ऐसा कीर्तिमान रचा है जो मानव सेवा के लिए मिसाल बनेगा। आने वाले दिनों में इसी तरह से विशाल शिविर आयोजित कर जरूरतमंद लोगों को सही समय पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने के लिए मनीष यादव ने मंच के माध्यम से सभी जनप्रतिनिधियों, युवाओं, महिलाओं, गणमान्य नागरिकों को हृदय की गहराईयों से धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सभी को विश्वास दिलाया कि मैं सदैव आपके सुख-दुख में आपकी सेवा में तत्पर खड़ा रहूँगा।
इस दौरान नगरपालिका पूर्व चैयरमैन बद्री प्रसाद सैनी, पूर्व चैयरमैन प्रेम देवी जाट, जवाहर लाल तिवाडी, हेमचंद रैंजर, पार्षद विपीन बिहारी गुप्ता, घनश्याम सैनी, मोहन चुलैट, पूर्व सरपंच जीवाराम सराधना, कालूराम रावत, रघुवीर सराधना, मुरलीधर भडाणा, समदाराम भडाणा, शिवराज सराधना पं. स. सदस्य, भीमसिंह चौहान, एडवोकेट रामस्वरूप स्वामी, साधुराम सैनी, सरपंच मुरलीधर यादव, गणेश सैनी, रवि सैनी, इमरान, अर्जुन लाल सैनी, राजेश शर्मा, मदन सैनी, गुलाब, पूर्व प्रधानाचार्य टीएम मलिक, पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया, धर्मसिंह खोखर, कैलाश शर्मा, नाथूलाल सैनी, सराज खान, इलियास, सुभाष मित्तल, रामकिशोर सैनी, खेमचंद असवाल, श्याम शर्मा, पवन बुनकर, नरेश फामडा, कैलाश चौधरी, ओमप्रकाश सारण, सुभाष जाट, विवान पलसानिया, जितेंद्र रोलानिया, रामावतार वर्मा, लक्ष्मीनारायण दादरवाल, धर्मपाल देव गुर्जर, मुलचंद रावत, बिरजू मीणा, फूलचंद लोमोड, कमल कुमावत, विनोद अग्रवाल, सीए रजत अग्रवाल, बाबूलाल सेपट, सीतराम देवंदा, विकास लांबा, बजरंग जाट, पवन कुमार शर्मा, रामपाल यादव, धर्मपाल गुर्जर, मांगू शेखावत, रामशरण डागर, हर्षराम जाट, अशोक कुमार, सतीश शर्मा, किशन कपूरिया, राजेंद्र पलसानिया, बाबू योगी,अशोक पूनिया आदि थे!
हजारों लोगों की रही भारी भीड़
कांग्रेस नेता यादव के जन्मदिवस पर करीब 30 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। पुरुषों और महिलाओं में रक्तदान करने की होड़ मची रही। जज्बे और दिल से लोग बढ़-चढ़कर सामने आए और अपना रक्तदान किया। इसके साथ साथ खाने-पीने की उत्तम व्यवस्था थी। पानी पीने की उत्तम व्यवस्था थी, फलाहार की भी अति उत्तम व्यवस्था रही।
युवाओं में दिखा जोश
शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के युवाओं में रक्तदान करने को लेकर के भारी-भरकम जोश दिखाई दिया। इसके साथ-साथ काफी युवतियां भी घर से निकल कर रक्तदान करने के लिए कैंप में आई और बढ़ चढ़कर भाग लिया। मनीष यादव के जन्मदिन का ये समारोह इतनी सुनियोजित था कि हर क्षेत्र और जाति से आने वाले जत्थे अपनी खास पहचान और लोक नृत्य के साथ पहुंचे। किसी जत्थे के आगे डीजे पर नृत्य तो किसी जत्थे का चंग नृत्य किया जा रहा था।
बधाइयां देने वाले समर्थकों की भीड़ से सड़क पर लगा जाम-
वाहनों की भारी भीड़ के कारण शाहपुरा कस्बे में यातायात भी जाम हो गया। समर्थक फूलों के गुलदस्ते, साफे व मालाएं लेकर गार्डन में पहुंचे। यादव ने लोगों से मुलाकात की और लोगों की शुभकामनाएं स्वीकार कीं। पूरे शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में यादव को जन्मदिन की बधाई देने वाले कट आउट, बैनर, पोस्टर लगे थे।
साधु-संत पहुंचे आशीर्वाद देने
पीसीसी सदस्य मनीष यादव के जन्मदिन पर भव्य समारोह का आयोजन रखा गया। समारोह में उपस्थित साधना सिद्ध साधु महात्माओ ने मनीष यादव को महापूर्ण आशीर्वाद देकर उज्वल भविष्य की साथ दीर्घायु की जीवन कामना की। आयोजन समारोह में पधारें सभी साधु संतों का माल्यार्पण कर शॉल एवं श्रीफल भेंट कर दक्षिणा देकर भव्य सत्कार किया गया।
रक्तदान शिविर में 10 घंटे तक टीमें करती रही रक्त एकत्रित
मनीष यादव के जन्म दिवस पर शाहपुरा में दो दर्जन ब्लड बैंकों की टीम ने सुबह 9 बजे से देर शाम 8 बजे तक रक्त एकत्रित की जिसमे कुल 3066 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ है।
200 युवा लाइव डोनर रिर्जव की टीम भी की गठित
रक्तदाताओ की संख्या अधिक होने के कारण अंत मे 200 युवाओं की लाइव ब्लड डोनर की रिर्जव टीम का भी गठन किया गया। इस अवसर पर नवलपुरा के पूर्व वार्डपंच ने मनीष यादव के जन्मदिन पर सैय्यद बाबा मार्केट में निःशुल्क चाय वितरण की।