भीलवाड़ा में फिर से लुटेरी गैंग सक्रिय
www.daylife.page
भीलवाड़ा। शहर में फिर से एक बार लुटेरी गैंग सक्रिय हो गई है। प्रताप नगर थाना क्षेत्र में बीती रात को एक महिला ढाबा संचालक से लूटे गैंग ने आभूषण लूट लियें। वहीं दूसरी घटना में एक व्यक्ति के मकान से गैस की टंकी,बर्तन इत्यादि सामान लूट ले गये। लूट की इन वारदातो से पुलिस के प्रति जनता में आक्रोश है। जानकारी के अनुसार प्रताप नगर थाना क्षेत्र के उदयपुर रोड़ स्थित रीको औद्योगिक क्षेत्र में पंचमुखी हनुमान मन्दिर के सामने संचालित श्री कृष्ण भोजनालय में सो रही महिला श्रीमती कांता देवी से अज्ञात लुटेरों ने कानो में पहने सोने के आभूषण लूट लियें। जिससे महिला के कान जख्मी हो गयें। वही ढाबे के पास ही खना सांसी के मकान से अज्ञात चोरो ने गैस की टंकी एवं बर्तन चुरा लियें। शहर के औद्योगिक क्षेत्रों में अपराधियों का जमावड़ा रहता है। यहा सरेआम नशे के सामान खुले बिकते है।