जयपुर। बाल दिवस पर हुसैन रजा द्वारा बच्चों को किताबें व वितरित की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगंज बाबू का टीबा ब्लॉक जयपुर पूर्व के प्रांगण में बाल दिवस मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि राजस्थान उर्दू अकादमी के अध्यक्ष प्रोफेसर हुसैन रजा, अध्यक्षता राबिया बहन पार्षद विशिष्ट अतिथि सुनील शर्मा सी ए सी पी रामगंज शिक्षाविद शाहिद गुड एज ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को अपने उद्बोधन से लाभान्वित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी गई। इसी कड़ी में उर्दू अकादमी के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर हुसैन रजा साहब द्वारा बच्चों को किताबें व चॉकलेट वितरित की। विद्यालय के प्रधानाचार्य अख्तर मेहंदी रिजवी साहब ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू जो कि हमारे प्रथम प्रधानमंत्री थे वे बच्चों से बहुत प्यार करते थे उसी उपलक्ष्य में बाल दिवस का आयोजन किया जाता है। अंत में सभी आए हुए आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।