www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ऑल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी इलेक्ट्रिसिटी एंप्लॉय फेडरेशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी अब्दुल अजीज लोहानी ने एक बार फिर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया, इससे अन्य लोग भी अपनी इमानदारी दिखाने के लिए मौके तलाश रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि नवलपुरा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच गणपत लाल गुर्जर विद्युत विभाग के मनोहरपुर कार्यालय में अपना बिल जमा करवाने के लिए आए थे वो बिल जमा कराके चले गए। इस दौरान उनका मोबाइल कही पर खो गया। वह मोबाइल को ढूंढते रहे नहीं मिलने पर वो बस स्टैंड पर जाकर बैठ गए।
शाम को मोबाइल पर एक घंटी बजी जिस पर लोहानी ने फोन उठाया तो बस स्टैंड पर स्थित एक दुकानदार नवीन अग्रवाल ने बताया कि ये फोन नवलपुरा के पूर्व सरपंच गणपत लाल गुर्जर का हैं। इस पर लोहानी ने कहा कि उनको हमारे पास में भेज दो पूरी तहक़ीक़ात की गई इसमें ये मोबाइल नवलपुरा के पूर्व सरपंच गणपत लाल गुर्जर का ही पाया गया। जिस पर उनको मोबाइल दे दिया गया।