सिंधु महिला समिति ने गरीब परिवारों संग मनाई दीपावली

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाडा। सिंधु महिला समिति के तत्वाधान में अध्यक्षा कौशल्या राजानी के सानिध्य में पदाधिकारियों ने स्थानीय रिंग रोड स्थित केशव पोरवाल हॉस्पिटल के समीप कच्ची बस्ती में जाकर तकरीबन 25 गरीब परिवारों के बच्चों को दीपावली के उपलक्ष में मिठाई, नमकीन चिप्स, बिस्किट, दीपक आदि के पैकिट उपहार में भेंट कर दीपावली मनाई । इस दौरान कविता लोहानी, चित्रा बदलानी, हेमा केसवानी, मीरा जेठानी, प्रीति झूर्रानी, भारती दरियानी, रेखा दादलानी, जूही नाजवानी सहित अनेकों समिति सदस्याएं उपस्थित थी।