बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की और से गुरूवार को बैंक अध्यक्ष यादव एस. ठाकुर की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाखा प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। क्षेत्र प्रबंधक वीसी व्यास ने पावर पाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से बैंक के उत्कृष्ट कार्यों का विवरण दिया गया। समारोह के विशिष्ठ अतिथि जिला विकास अधिकारी नाबार्ड लोकेश सैनी ने अपने उद्बोधन में कृषि और ग्रामीण विकास के लिए उपलब्ध ऋण योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया। बैठक के अंत में मुख्य प्रबंधक आर.पी. शर्मा द्वारा बैंक की कार्ययोजना से अवगत कराते हुए बैंक को और अधिक ग्राहकोन्मुखी बनाने पर जोर देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में बैंक की भीलवाड़ा एवं अजमेर जिले की शाखाओं के शाखा प्रबन्धक एवं क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रबन्धक महेन्द्र कुमार शर्मा ने किया।