www.daylife.page
भीलवाडा। शांति भवन में चातुर्मासरत मुनि समकित के सानिध्य में तीन दिवसीय भगवान महावीर निर्वाण कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में तेला तप आराधना भी शनिवार से शुरू हो गई। पूज्य समकितमुनिजी ने पहले दिन कई श्रावक-श्राविकाओं को उपवास का प्रत्याख्यान कराया। आयंबिल व एकासन तप के प्रत्याख्यान भी कई श्रावकों ने लिए। निर्वाण कल्याणक महोत्सव अवधि में धर्मसभा सुबह 8.40 बजे से शुरू होगी।
तीन दिवसीय भगवान महावीर निर्वाण कल्याणक महोत्सव पूर्ण होने के बाद 25 अक्टूबर को गौतम स्वामी कैवल्य ज्ञान दिवस मनाया जाएगा। सुबह 7 से 8 बजे तक शांति भवन में होने वाले इस कार्यक्रम में तीन दिवसीय तप एवं मौन साधना के बाद पूज्य समकितमुनिजी म.सा. द्वारा श्रावक-श्राविकाओं को महामांगलिक प्रदान किया जाएगा। श्रावक-श्राविकाओं को खीर का प्रसाद वितरित किया जाएगा। तेला तप आराधकों के सामूहिक पारणे भी सम्पन्न होंगे। यह जानकारी निलेश काठेड ने दी।