परिषद सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर निदेशक को सौंपा ज्ञापन

महिला एवं बाल विकास अधिकारी सेवा परिषद ने बताई कार्मिकों की पीड़ा

फरमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। राजस्थान महिला एवं बाल विकास सेवा परिषद के सदस्यों तथा पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर विभाग के निदेशक को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में आंगनवाड़ी केंद्रों पर दी जाने वाली गरम खाने की राशि, समेकित बाल विकास सेवा के पूरक पोषाहार सहित अन्य मांगों का निस्तारण करने की मांग की है।

गोविंदगढ़ सीडीपीओ सुरज्ञान यादव ने बताया कि ज्ञापन में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन कार्यरत विभिन्न कार्मिकों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की मांगों को पूरा करने सहित समयबद्ध पदोन्नति, वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग की गई है। परिषद ने ज्ञापन में बताया कि एक ही परीक्षा से चयनित सीडीपीओ को भी आरएएस,  आरपीएस, विकास अधिकारी एवं राज्य बीमा के अधिकारियों के समान समयबद्ध पदोन्नति   (टाइम बाउंड पे स्केल) प्रदान किया जाए। क्योंकि सीडीपीओ भी इसी परीक्षा से चयनित होते हैं। उपनिदेशक , संयुक्त निदेशक एवं अतिरिक्त निदेशक के अतिरिक्त सृजित किए जाए। 

ज्ञापन में बताया कि समेकित बाल विकास सेवा के तत्पूरक पोषाहार एक प्रमुख सेवा है, लेकिन कार्यकर्ता को गर्म खाने के लिए केवल 0.45 पैसे प्रति लाभार्थी ही देय है, जो बहुत ही कम है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को गर्म खाने के लिए दी जाने वाली राशि को प्रति लाभार्थी बढ़ाया जाए ताकि नौनिहालों को गर्म खाना मिल सके। गौरतलब है कि जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के आमेर गोविंदगढ़ चोमू शाहपुरा विराटनगर ब्लॉक कीआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी इस संबंध में अपनी मांगों को लेकर उच्च अधिकारियों को कई बार ज्ञापन सौंपा है और कम राशि में गर्म खाना बनाने में असमर्थता जताई थी। इस दौरान सीडीपीओ सुरज्ञान यादव, सीडीपीओ सतपाल, मंजू देवी, ओमप्रकाश, अमृता देवी, प्रिया देवी, अशोक कुमार, मनीष खान, सुमित्रा चौधरी, जिज्ञासा देवी, उषा यादव, मेघा सिंह, हर्षवर्धन, रजनीकांत, महाराम सहित अन्य कार्मिक तथा परिषद के सदस्य और अधिकारी मौजूद रहे।