भीलवाडा जिले में सुवाणा पंचायत समिति प्रथम स्थान पर रही

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाडा। स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत राजस्थान में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन में ओडीएफ प्लस प्रगति रिपोर्ट में भीलवाड़ा जिले ने 7वां स्थान प्राप्त किया। भीलवाड़ा जिलें में 14 पंचायत समितिवार में ओडीएफ प्लस प्रगति रिपोर्ट में सुवाणा पंचायत समिति प्रथम स्थान पर रही। कोटडी पंचायत समिति आखरी पायदान पर 14 स्थान पर है। एसबीएम प्रभारी गोपाल टेलर ने बताया कि भीलवाड़ा जिला 2019 मे ओडीएफ हुआ था। 

राजस्थान मे अब ओडीएफ प्लस प्रगति रिपोर्ट मे जिला परिषद सीईओ डॉ.शिल्पा सिंह के मार्गदर्शन में कार्य सम्पादन किया गया। वर्ष 2022-23 में 340 ग्राम में ओडीएफ प्लस के तहत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लक्ष्य विरुद्ध 134 की प्रगति अर्जित कर राजस्थान में 7वें स्थान पर है। जिसमे सुवाणा ब्लॉक जिले में 100 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान पर है। जिले में 43 ग्रामो में डोर टू डोर कचरा इकट्टा कर ग्राम को साफ सुथरा बनाने के प्रयास किये जा रहे है। सुवाणा पंचायत समिति के विकास अधिकारी संपत गोदारा के दिशा निर्देश में पूरी पंचायत समिति ने बेहतरीन कार्य करने के कारण भीलवाड़ा जिले में सुवाणा पंचायत समिति ने पहला स्थान प्राप्त किया।