www.daylife.page
भीलवाड़ा। श्रीमातेश्वरी गौसेवा समिति सुवाणा द्वारा संचालित गौशाला में राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर पहुंचे। उन्होने वहा गौमाताओं को गुड खिलाया। गुर्जर राज्य में लंपी रोग के निवाराणार्थ कोटडी चारभुजानाथ तक पैदल यात्रा कर रहे है। गौशाला पहुचंने पर गौशाला के व्यवस्थापक प्रकाश चपलोत जैन ने माला एवं साफा पहनाकर गुर्जर का फडचित्र भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान सरंपच अमित चोधरी, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश चोधरी,पूर्व जीएसएस अध्यक्ष जगदीश चोधरी, सुवाणा डेयरी अध्यक्ष दुर्गा लाल जाजुन्दा,पूर्व गौशाला अध्यक्ष रिंकु जाजुन्दा,पूर्व डेयरी अध्यक्ष कन्हैया लाल तेली सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।