शांति, अहिंसा और भाईचारे का दिया संदेश
प्रकाश चपलोत जैन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। शांति एवं अहिंसा निदेशालय जयपुर के निर्देशानुसार ‘‘गांधी सप्ताह’’ कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत जिला प्रशासन, जिला अहिंसा प्रकोष्ठ द्वारा नगर परिषद चित्रकूट धाम से पीस मैराथन की शुरुआत हुई। ‘‘पीस मैराथन’’ को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) उत्तम सिंह शेखावत, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी योगेश चन्द्र पारीक, जिला खेल अधिकारी ओम प्रकाश गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक बंशीलाल कीर, मैराथन के नोडल अधिकारी डॉ. श्याम लाल खटीक, सहायक लीडर टेनर स्काउट प्रेम शंकर जोशी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। पीस मैराथन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर के स्काउट गाइड के साथ हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने मैराथन में उत्साहपूर्वक भाग लिया और महात्मा गांधी की जय, बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओं, भारत माता की जय के नारे लगाएं तथा शांति का संदेश दिया। गोल प्याऊ चैराहा, अंबेडकर सर्कल, रेलवे स्टेशन होते हुए जिला कलक्टर कार्यालय पर मैराथन समाप्त हुई। रास्ते में स्काउट गाइड की जल सेवा सराहनीय रही।
एडीएम सिटी उत्तम सिंह शेखावत ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में पीस मैराथन की शुरुआत हुई। लगभग 3000 विद्यालयी छात्र-छात्राओं ने मैराथन में भाग लिया। इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि लोगों में आपसी भाईचारा बनाएं रखने, शांति और सद्भावना का संदेश देने के लिए गांधी सप्ताह के तहत पीस मैराथन का आयोजन किया गया है। जिला प्रशासन, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, शिक्षा विभाग आदि के सहयोग से कार्यक्रमों का सफल आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशानुरूप स्थापित शांति एवं अहिंसा निदेशालय द्वारा प्रदेशभर व जिलेभर में गांधी सप्ताह मनाया जा रहा है।