www.daylife.page
भीलवाड़ा। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के 13वे राष्ट्रीय अधिवेशन में पंकज ओस्तवाल को 2022-24 वर्ष के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मनोनित किए गए।इनका स्वागत टीपीएफ के राष्ट्रीय सहमंत्री नवीन वागरेचा, एन इ सी मेंबर विनोद पितलिया ,लक्ष्मी लाल गांधी एवम ब्रांच अध्यक्ष राकेश सुतरिया, मंत्री अजय नौलखा एवम आचार्य श्री महाश्रमण चतुर्मास व्यवस्था समिति 2021 के अध्यक्ष प्रकाश सुतरिया एवम सभा अध्यक्ष जसराज चोरडिया, मानक आच्छा, राजू समसुखा, सुरेश चोरड़िया, बाबू लाल पितलिया ने सम्पूर्ण भीलवाड़ा तेरापंथ समाज की और से स्वागत किया। इस स्वर्णिम एवं ऐतिहासिक पलो के साक्षी महावीर खाब्या, योगक्षेम सुतरिया, रीना बाफना, प्रेणता बाबेल, अंकित वागरेचा, अंकित जैन, विपुल बाफना, भेरू लाल बडोला, प्रमोद पितलिया, एल एल सिंघवी, करण सिंह सिंघवी, मंजू सिग्वी, दिनेश जैन बने।