पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर स्थापना दिवस समारोह 19 से शुरू

लाइट डेकोरेशन स्विच ऑन और प्रसिद्ध नृत्यांगना नेहा रोहिला की प्रस्तुतियों से होगा सुनहरा आगाज

20 को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं 21 को वरिष्ठतम पत्रकारों का सम्मान

www.daylife.page

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर का पांच दिवसीय 31वां स्थापना दिवस समारोह 19 से 23 अक्टूबर तक क्लब परिसर में होगा। समारोह का आगाज लाइट डेकोरेशन के स्विच ऑन एवं प्रसिद्ध नृत्यांगना नेहा रोहिला एवं पार्टी की रंगारंग प्रस्तुति के साथ होगा। 

क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने बताया कि समारोह कोषाध्यक्ष राहुल गौतम के संयोजन में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में 19 अक्टूबर को सायं 6 बजे फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन, लाइट डेकोरेशन स्विच ऑन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा वहीं 20 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। जिसमें लाफ्टर चैम्पियन सुरेश अलबेला के साथ लखनऊ और मेरठ के कवि काव्यपाठ करेंगे। 21 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठतम पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा। 22 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम में नामचीन नृत्यांगना श्वेता गर्ग एवं गुलजार हुसैन अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 

क्लब महासचिव रघुवीर जांगिड़ ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर 23 अक्टूबर को पत्रकार सम्मान समारोह होगा। जिसमें बेस्ट प्रिंट मीडिया रिपोर्टर, बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टर, बेस्ट फोटोजर्नलिस्ट, बेस्ट वीडियों जर्नलिस्ट, बेस्ट कार्टूनिस्ट अवार्ड, बेस्ट उपसम्पादक (डेस्क) अवार्ड वितरित किए जाएंगे। अवार्ड के लिए 1 अक्टूबर 2021 से 30 सितम्बर 2022 तक अखबार/न्यूज चैनल पर प्रकाशित एवं प्रसारित न्यूज, फोटो, न्यूज का वीडियो क्लीपिंग मय बायोडाटा के प्रविष्टियां आमंत्रित है।

फोटो प्रदर्शनी होगी खास आकर्षण 

स्थापना दिवस समारोह में फोटोजर्नलिस्ट एवं वीडियोजर्नलिस्ट कमेटी संयोजक विजेन्द्र जायसवाल के संयोजन में फोटोजर्नलिस्ट अपनी खास फोटोग्राफ्स को फोटो प्रदर्शनी के तहत प्रदर्शित करेंगे। 19 से 23 अक्टूबर तक यह प्रदर्शनी अवलोकनार्थ खुली रहेगी।