मोमेंटो देकर चौहान का किया सम्मान
जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। स्थानीय कस्बे निवासी समाजसेवी व्यापार मंडल महामंत्री सईद अहमद चौहान ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में कवि संगोष्ठी पर सईद अहमद चौहान ने कार्यक्रम में अपनी बेहतरीन ग़ज़ल गाकर प्रस्तुति दी।वही लोगों को संबोधित किया। लोगों ने सईद चौहान की ग़ज़ल की सराहना की ओर वाह वाह के लगे नारे।
समाजसेवी सईद अहमद चौहान ने इंसान कैसे अपने किराएदारी जिंदगी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए गजल पेश की। जिंदगी को कमाने में जो इंसान की जद्दोजहद व भाग दौड़ लगी हुई है की कई आगये ओर चले गए पर जिंदगी किसी के हाथ ना लगी। सईद अहमद चौहान ने गजल के माध्यम से पेश की है।
"दुनिया के ऐ मुसाफिर मंजिल तेरी कबर है,
गजल पर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी आवाज"