संत शिरोमणि महाराज के जन्मदिन के उपलक्ष में फल वितरण कार्यक्रम

मो. फरमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। त्रिवेणी धाम के संत शिरोमणि श्री श्री 1008 नारायण दास जी महाराज के जन्मदिन के उपलक्ष में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऊर्जावान सदस्य व कांग्रेस प्रत्याशी शाहपुरा विधानसभा मनीष यादव ने कहा हम सभी के परम पूज्य गुरू श्री श्री 1008 नारायण दास जी महाराज शाहपुरा ही नही अपितु पूरे भारत व विदेशो मे भी पुज्यनीय रहे है व त्रिवेणी धाम के नाम की पहचान करवाई है टीम मनीष यादव के अर्जुन लाल यादव चिमनपुरा सत्संग मंडल के सहयोग से टीम मनीष यादव के कार्यकर्ता मुकेश खुडानियॉ व सोल्जर यादव के नेतृत्व मे टीम ने जगह जगह जाकर सरकारी व गैर सरकारी विधालयो मे फल वितरित का कार्य किया इस दौरान अर्जन लाल यादव चिमनपुरा सत्संग मंडल के कार्यकर्ता मुकेश खुडानियॉ सोल्जर यादव चतुर्भुज यादव सहीत कई कार्यकर्ताओ ने किया फल वितरण मे सहयोग।