www.daylife.page
भीलवाड़ा। लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि 17 से आयोजित होने वाली राजस्थान स्टेट पिकल बॉल चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिये भीलवाड़ा पिकल बॉल टीम का चयन भुपेन्द्र मोगरा, शुभम अजमेर ने किया। चयनित टीम को बालिका विद्यालय बापूनगर से भजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री सुरेन्द्र सिंह पंवार, पार्षद लव कुमार जोशी प्रधानाचार्य अवधेश कुमार शर्मा ने माला पहनाकर कर विजयश्री की शुभकामनाएं देते हुए रवाना की।
टीम इस प्रकार है बालक वर्ग में कप्तान किशन मालावत, उपकप्तान भावेश पारीक, भावेश रैगर, यश वर्मा, उज्जवज प्रताप, तनिश गहलोत, करण सिंह, ऋतु राज साहिल खान, युवराज सिंह, दिव्येश गौतम, भानू प्रताप, राघव शर्मा, क्रिश सुवालका, कार्तिक वर्मा, राघव कुमावत, धवल विशनोई, जयवर्धन तथा बालिका वर्ग में कप्तान प्रियंका भट्ट, साक्षी ठाकुर (उप कप्तान) टीना कुमावत, अंजलि छीपा, प्रियंका धोबी, सोनम कंवर शेखावत पूजा गुर्जर सहित सभी खिलाड़ियों को जीत की अग्रिम बधाई देकर रवाना किया।