जिला पुलिस अधीक्षक ने किया भगतसिंह जयंती पोस्टर का विमोचन

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page  

भीलवाडा। 27 सितंबर को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जन्म जयंती को बहुत धूमधाम से मनाने के लिए दस्तक संस्था द्वारा शहर के बड़ा मंदिर चोक में भगत सिंह के जीवन पर आधारित घटनाओं का नाटक द्वारा प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया । जिससे युवा भगत सिंह के विचारों को सरलता से समज सके एवं आजादी का वास्तविक मतलब पहचान सके। देश के युवाओं को देश प्रेम के प्रति आकर्षित करने के लिए कार्यक्रम रखा गया है। 

भगत सिंह के विचारों का भारत कैसा होना चाहिये। भगत सिंह किस तरह की सामाजिक व्यवस्था देश मे चाहते थे। भगत सिंह किस प्रकार की सरकार देश के लिये चाहते थे। भगत सिंह किस तरह से बचपन से ही देश के लिये कुछ करने की इच्छा रखते थे जिससे आज के बच्चे व युवा भी जान सके कि कैसी व्यवस्था देश व समाज मे होनी चाहिये। दस्तक संस्था द्वारा दस्तक-ए-भगतसिंह कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु द्वारा किया गया। दस्तक संस्था के कुणाल ओझा, पंकज जैन, नरेश विश्नोई, दीपक पुरोहित, राहुल सिंह, रवि ओझा, नरेंद्र गुर्जर, राजू जाट, मनफूल चोधरी, मनीष सुखवाल, अनिल धाकड़, उदय लाल बोराणा, जुबैर अहमद, धर्ममेंद्र शर्मा, दीपक पुरोहित, परमेश माली, अंसुल तम्बोली, जुनैद आबेदीन आदि उपस्थित थे।