ww.daylife.page
भीलवाड़ा। करेड़ा थाना क्षेत्र के करेड़ा निवासी संदीप कुमार पुत्र गणपत लाल मेहता के घर अज्ञात चोरो ने बीती रात को मकान में प्रवेश कर कमरे में रखी अलमारी का ताला खोलकर सोने की दो चुडिया, टाॅप्स, मांदलिये, पायजेब, हाथ की घडी एवं साठ हजार रूपये से भी अधिक की नगदी चुरा ले गयें। घटना की जानकारी सुबह जब गणपत लाल मेहता की नींद खुली तब पता चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वही शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के श्री बाग कॉलोनी निवासी रमेश पुत्र बीरम रावत के मकान में अज्ञात चोरो ने प्रवेश कर चांदी के कड़े, करंगती एवं बाईस हजार रुपये के लगभग नगद चुरा ले गयें। वही तीसरी घटना में प्रताप नगर थाना क्षेत्र के ही ओम सिंह पुत्र भागु सिंह के मकान से अज्ञात चोरो ने पायजेब, मांदलिये, करंगती, एलईडी टीवी, तेल के पीपे एवं बासठ हजार रुपये के लगभग चुरा ले गयें।