दलित युवक को हिरासत में लेकर पिटाई करने का आरोप

सांभर डिप्टी के रीडर को कथित विवाद के बाद हटाया

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। ग्राम इटावा में किराना की दुकान करने वाले करीब 32 वर्षीय दलित युवक से किसी लड़की के प्रकरण के मामले में पुलिस अनुसंधान के लिये बार बार बुलाने व युवक द्वारा आखिरकार इसका विरोध करने पर कथित रूप से उसकी पिटाई कर उसको सीआरपीसी की धारा 151 में बंद कर देने का मामला सार्वजनिक होने पर दलित समाज के लोगों में घटना को लेकर रोष व्याप्त हो गया। मामले ने राजनीति का भी रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि युवक कांग्रेस का कार्यकर्ता है। 

मंगलवार को डिप्टी ऑफिस पहुंचकर काफी संख्या में लोगों ने युवक की गिरफ्तारी को लेकर व उसकी पिटाई का कारण जानना चाहा तो बताया जा रहा है कि वार्ता के दौरान डिप्टी के रीडर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, इसके बाद मामला ज्यादा भड़क गया और मौजूद लोग कार्यालय के बाहर ही दरी बिछाकर बैठ गये। घटना के दौरान बताया जा रहा है कि सांभर डिप्टी खुद भी मौजूद थी। 

जानकारी मिलने पर फुलेरा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे विद्याधर सिंह चौधरी भी मौके पर पहुंचे तथा घटना की निंदा की। सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी दूदू व आसपास का पुलिस जाप्ता भी सांभर डिप्टी ऑफिस पहुंच गया, इधर धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों ने विरोध जताते हुये रीडर को तत्काल प्रभाव से यहां हटाने व युवक के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग रखी। 

बताया गया कि प्रथम दृष्ट्या रीडर पर लगाया गया आरोप सही पाये जाने पर उसका यहां से अन्यत्र ट्रांसफर करने की जानकारी एडिशनल एसपी की ओर से मौजूद लोगों को वार्ता के दौरान दी गयी तब जाकर मामला शांत हुआ। इस मौके पर फुलेरा ब्लॉक अध्यक्ष राकेश वर्मा, आकोदा सरपंच पुष्पा मेघवाल, सांभर पूर्व चेयरमैन कन्हैयालाल सकरवाल, अरविन्द मेहरड़ा, फुलेरा पार्षद सीमा राज कुमावत, पार्षद त्रिलोकचन्द भाटी, फुलेरा चेयरमैन पति जितेन्द्र अग्रवाल, पार्षद टीकमचन्द कुमावत, पूर्व पार्षद राजेश कुमार कचावटिया, फुलेरा भूतपूर्व सैनिक कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुल्हरी, युवा नेता कैलाश सकरवाल सहित अनेक कार्यकर्ताओं व समाज के लोगों की मौजूदगी रही।