www.daylife.page
भीलवाड़ा। कैंसर रोग से पीड़ित रोगियों के लिए भीलवाड़ा की दो बहनों ने अपने बालों का दान कर रोगियों के लिए राशि उपलब्ध कराई है। दाढ़ीवाला के प्रोपराइटर राजेश सेन ने बताया कि व्यवसायी सुरेंद्र जैन की पुत्री रिजुल एवं उसकी छोटी बहन एनसीसी कैडेट नव्या चैधरी ने प्रभात सैलून अशोक पालीवाल के यहा अपने बालों का दान किया। और प्राप्त राशि को कैंसर रोगियों के लिए भेंट की।