www.daylife.page
भीलवाड़ा। राज्य सरकार की मंशा गरीब, शोषित एवं वंचितों को उनका हक दिलाने तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की है। इसलिए सभी अधिकारी आपसी सहयोग एवं समन्वय से अनुसूचित जाति के लोगों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। यह बात राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने गुरूवार को भीलवाड़ा दौरे पर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कहीं। बैठक में बैरवा ने एससी की खातेदारी भूमि पर अन्य व्यक्तियों द्वारा किए गए कब्जे आदि मामलों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि अधिकारी मजबूत इच्छाशक्ति के साथ कार्य करें ताकि अनुसूचित जाति के लोगों की भूमि पर हो रहे कब्जे को रोका जा सके। बैरवा ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के भूमिहीन लोगों की सूची बनाएं ताकि भूमिहीन को भूमि आवंटित करके पट्टे दे सके। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए ताकि आमजन में विश्वास तथा अपराधियों में भय बना रहे। उन्होंने एवीवीएनएल के एसई से नियमित विद्युत आपूर्ति सहित अन्य योजनाओं को लेकर जानकारी ली। जलदाय विभाग से जल जीवन मिशन की प्रगति की जानकारी ली।
इसके अलावा एससी वर्ग के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की। इसके अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, नगरीय विकास विभाग, श्रम विभाग, ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में तहसीलदारों से संबंधित तहसीलों में एससी की जमीन या सरकारी जमीन के कब्जे पर चर्चा कर निर्देशित किया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) उत्तम सिंह शेखावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ. शिल्पा सिंह, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी, नगर विकास न्यास सचिव अजय कुमार आर्य, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी सहित जिले के तहसीलदार, पुलिस अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।