क्राइम कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने पूरे जोश के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस




www.daylife.page  

जयपुर। क्राइम कंट्रोल ब्यूरो मीडिया ऑर्गनाइजेशन राजस्थान की टीम ने बड़े धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस। यू तो क्राइम कंट्रोल ने पूरे देश में मनाया स्वतंत्रता दिवस लेकिन राजस्थान की टीम में अपने प्रदेश के लिए कुछ अलग ही जोश दिखाई दिया। अलग-अलग जगह पर हर पुलिस ऑफिसर के साथ आज़ादी का मज़ा लिया और हर ऑफिसर को उनके कार्य के लिए सम्मानित भी किया। क्राइम कंट्रोल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शारोज़ अहमद आज़ाद के आदेश अनुसार और क्राइम कंट्रोल के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष झलकन सिंह राठौर के नेतृत्व में आज़ादी का ये जश्न माया गया। 


इस अवसर पर क्राइम कंट्रोल के बड़े-बड़े पदाधिकारी भी शामिल रहे।  जिनमें सूफी मोहम्मद असगर अहमद, हाजी शफीक कुरेशी, सीबीआई के एडवोकेट संजय महला, प्रोग्राम की पूरी बागडोर समाली , क्राइम कंट्रोल के फील्ड ऑफिसर राहुल यादव, राष्ट्रीय संरक्षक सदस्य नौशाद खान, राष्ट्रीय संरक्षक सदस्य मुन्ना खान, करण सिंह राठौड़ एवं हेमराज राणा प्रमुख रहे। इस अवसर अनेक लोगों को सम्मानित भी किया गया।