www.daylife.page
भीलवाड़ा। मारुति सुजुकी एरेना उद्योग कंपनी के अधिकृत डीलर लोहिया ऑटो मोबाइल कंपनी के सुखाडिया सर्कल स्थित शोरूम पर मारुति सुजुकी का नया मॉडल ’ब्रेजा’ लॉन्च किया गया । इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी राम किशन चैधरी एवं डीवाईएसपी राहुल जोशी ने कंपनी के गोविंद लोहिया, अक्षत लोहिया जनरल मैनेजर देवेंद्र श्रीमाल सहित वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र ओर्डिया, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शहजाद खान, भीलवाड़ा प्रेस सोसाइटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल राठी एवं जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार की भीलवाड़ा इकाई के अध्यक्ष प्रकाश चपलोत की उपस्थिति में रिबिन काटकर मारुति के इस नए मॉडल ब्रेजा की चाबी प्रथम उपभोक्ता देवेंद्र ओझा को सौंपी। लॉन्चिंग से पहले लोहिया परिवार ने सभी अतिथियों का फूल माला व दुपट्टे के साथ पगड़ी पहनाकर सम्मान किया एवं विटारा ब्रेजा मॉडल से संबंधित नए फीचर एवं विशेषताओं की जानकारी दी ।