नगर परिषद में भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस सेवादल ने संधू को सौंपा ज्ञापन

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओ ने नगर परिषद सभागार में जिले के अधिकारियों की बैठक लेने आये स्वायत्त शासन विभाग के सलाहकार जीएस संधू, मुख्य नगर नियोजक संचेती, डीडीआर आलोक जैन को कांग्रेस सेवादल के जिला प्रभारी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नगर परिषद अधिकारियों पर आरोप लगाया गया कि उपनगर पुर मेन रोड पर 200 फिट छोड़ कर पट्टे बनाए जा रहे हैं, जबकि गंगापुर चैराया पर 120 फिट, बिलियां में 180 फिट, तो फिर पुर के लिए 200 फिट क्यो....? जबकि गंगापुर चौराहे से प्रतिदिन हजारों लोग आते जाते है। 

वही पुर कस्बे में तो बाईपास निकल चुका है। वहा प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का भी आना जाना नही होता है। एैसे में नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा जानबूझकर पुर वासियों  के साथ भेदभाव किया जा रहा है। वही शहर में अवैध अतिक्रमण कि बहार आ रही है जगह-जगह अवैध अतिक्रमण हो रहे हैं अधिकारियों की नाक के नीचे पांच पांच मंजिला बिल्डिंग का निर्माण करवाया जा रहा है। सारे मापदंड ताक में रखे हुए है। जहां 20 फीट रोड चैड़ा वहां भी बहुमंजिला इमारते बनाई जा रही है। यह सब भ्रष्टाचार परिषद के अधिकारियो की मिलाभगती से हो रहा है। अधिकारी अशोक गहलोत सरकार को बदनाम करने में लगे हुए है। ज्ञापन में अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ ही पुर की जनता के लिये रोड की चौड़ाई 120 फीट की जाए ताकि गरीब लोगों के पट्टे बन सकें।

हा यह मुद्दा संधू सर के सामने आया था उन्होने मुझे कार्यवाही करने के लिये दिया है। शीघ्र ही उचित कार्यवाही की जायेगी। दुर्गा कुमारी, आयुक्त नगर परिषद् भीलवाड़ा