बीओबी बैंक ने पुस्तकालय में भेंट की सामग्री

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। बैंक ऑफ बडौदा शाखा सुवाणा ने अपने बैंक के 115वें स्थापना दिवस के अवसर पर सीएसआर के तहत सुवाणा कस्बे स्थित बालु लाल पानगडिया राजकीय पंचायत समिति पुस्तकालय में विद्यार्थियों के लिये विभिन्न सामग्री भेंट की। जिसमें पखें, कुर्सिया एवं विभिन्न लेखकों की कीमती पुस्तके इत्यादि है। 

इससे पूर्व पुस्तकालय में जयपुर के ख्यातनाम स्व. डाॅ. अशोक पानगडिया एवं उनके पिता अर्थशास्त्री स्व. बालू लाल पानगडिया को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान बैंक शाखा प्रबंधक भगवान राम बाजिया, सरपंच अमित चौधरी, बीज निगम के पूर्व निदेशक इंजि. भैरू लाल जाट, पुस्तकालय विकास समिति के सदस्य प्रकाश चपलोत जैन, देवी लाल सेवदा, अम्बालाल जाजुन्दा, सीए अवधेश शर्मा, राधेश्याम छीपा, सतीश कुमार, ओमप्रकाश खोईवाल, अमरचंद जाट, दीपक चैधरी, शत्रुघ्न शर्मा, नरेश कुमार, सुशील कुमार, रमेश कुमार, व रामचंद्र सहित कई ग्रामीण उपस्थित थें।