इस परम्परा को पिछले 9 वर्षो से निभा रहे हैं दोनो भाई - बहन
www.daylife.page
मनोहरपुर। आने वाले राखी पर्व के लिए अपने निवास स्थान पर दिनांक 11 अगस्त को सगे भाईयों को छोड़ पहली राखी बांधने के मनोहरपुर निवासी डाक वितरक को भौजाई एवं भतीजे सहित आने का निमंत्रण दिया हैं।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं सदस्या पंचायत समिति शाहपुरा डाॅ. कंचन सोरल ने मनोहरपुर डाक वितरक शुभम कमल शर्मा को भौजाई एवं भतीजे सहित आगामी रक्षाबंधन पर्व पर पहली राखी बांधने के लिए बुलाया हैं, जिससे समाज को एक छुआछूत व जातीय मतभेद जैसी समस्या को दूर करने के उद्देश्य से सम्पूर्ण तहसील परिसर मे पिछले 9 सालों से एक अनूठा निस्वार्थ प्रेम का प्रतीक बनी हुई है इन दोनों भाई बहन की जोड़ी, इतना ही नहीं हर वर्ष राखी के बदले में केवल एक रुपये लेकर सर्व समाज में एक अनोखे रिश्ते का उदाहरण देते हुए डॉ. कंचन सोरल ने कहा कि निस्वार्थ प्रेम में जाति व धर्म महत्वपूर्ण नहीं रखता है बल्कि सोच की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है इसलिए हमारी दोनों भाई बहन की जोड़ी को 9 वर्ष हो गए, इस बार मैने 10 वीं राखी के लिए पंडित भाई को निमंत्रण भेजा हैं।