स्कूल के बच्चो ने देखा ट्रैफिक पार्क, ली सड़क सुरक्षा की शपथ

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की तरफ से जिला परिवहन अधिकारी आर.के. चोधरी के नेतृत्व में चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान में गुरूवार को सेठ मुरलीधर मानसिंहका गर्ल्स स्कूल में छात्राओं व अध्यापको को ट्रैफिक पार्क का भ्रमण करवाया। 

सड़क सुरक्षा संगोष्ठी में जिला परिवहन अधिकारी रामकृष्ण चोधरी   ने सड़क सुरक्षा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया और सभी छात्राओं को व्यव्हार परिवर्तन हेतु सड़क सुरक्षा का मागदर्शन दिया गया। परिवहन निरीक्षक राधेश्याम भांड ने बताया कि आज हो रही दुर्घटनाओं का मुख्य कारण तेज गति से वहां चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना, हेलमेट न लगाना, यातायात नियमो की पालना न करना हैै। प्रोग्राम के समापन पर सेठ मुरलीधर मानसिंहका गर्ल्स स्कूल के उपस्थित स्टाफ जितेन्द्र बहादुर पाल का धन्यवाद ज्ञापित किया।