ड्रॉप रोबॉल अंतर विश्व विद्यालय इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट रोहतक में

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। राजस्थान ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन के प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि 3 जुलाई से 8 जुलाई तक एम डी यू रोहतक  हरियाणा में आयोजित होने वाली अंतर विश्व विद्यालय टूर्नामेंट में राजस्थान के भीलवाड़ा से संगम यूनिवर्सिटी, जयपुर से महाराजा यूनिवर्सिटी, चुरू से आर.पी. यूनिवर्सिटी एवं सिंघानिया यूनिवर्सिटी झुंझुनूं हिस्सा ले रही है। 

भीलवाड़ा के लिये गौरव की बात है कि ड्रॉप रो बॉल की स्टार प्लयेर तुलसी छिपा जो संगम विश्व विद्यालय की छात्रा है। यूनिवर्सिटी की कप्तानी कर रही है।संगम यूनिवर्सिटी से ही बालक वर्ग सिंगल्स में आर्यवर्त पारीक खेलेंगे। राठौड़ ने बताया कि संगम विश्व विद्यालय के हेमेन्द्र अधिकारी एवं खेल अधिकारी संजय शर्मा के नेतृत्व में विश्व विद्यालय की अच्छी टीम तैयार की गई जो काफी आगे तक जाने की संभावना है। टीम कोच लक्ष्मण सिंह राठौड़ एवं टीम मैनेजर सीमा जाट होगी।