भीलवाड़ा रेल्वे स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भीलवाड़ा रेल्वे स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी रूपलाल सोमानी को स्मरण करते हुए उनके परिजनों का सम्मान किया गया। साथ ही नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। 

यह जानकारी उतर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक चौहान ने दी। उन्होंने यह भी जानकारी दी की दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा नागपुर मण्डल पर राज नंदगाँव-कलमना रेलखंड के मध्य खात स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने हेतु नॉन इण्टलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल से पुरी-अजमेर रेल सेवा बंद रहेगी।