ईद-उल-अजहा को लेकर सीएलजी सदस्यों की मीटिंग आयोजित

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। थाना परिसर में शुक्रवार को ईद-उल-अजहा को लेकर सीओ शाहपुरा सुरेंद्र कृष्णिया ने गणमान्य लोगों एवं सीएलजी सदस्यों की मीटिंग ली।बैठक की अध्यक्षता सरपँच सुनीता प्रजापत, नायाब तहसीलदार छीतरमल सैनी ने की। बैठक में सीओ शाहपुरा सुरेंद्र कृष्णिया ने कहा कि 10 जुलाई को ईदुल अज़हा (बकरीद) का पर्व हैं।

आमजन भाईचारे के साथ मिलजुलकर शांतिपूर्ण सोहार्द के साथ  मना कर एकता एव भाईचारे का संदेश दें। थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने सभी को ईद उल अजहा भाईचारे के साथ मनाने को कहा। आपको कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे उसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दी जिससे समय रहते हैं उस पर कार्रवाई की जा सके। सरपंच सुनीता प्रजापत ने कहा की  कहा कि भाईचारे को लेकर मनोहरपुर की अपनी एक अलग पहचान है। जोकि कायम रहनी चाहिए।

जामा मस्जिद सदर जमील खान चोहान ने बताया कि 10 जुलाई को खाकी शाह मोहल्लें में स्तिथ ईदगाह मस्जिद में सुबह 8 बजे पेश इमाम नसरुद्दीनशाह ईद-उल-जुहा की नमाज अदा कराई जाएगी।

हाजी गफ्फार खान ने बताया कि गढ़ में स्थित जामा मस्जिद में सुबह 8 बजे ईद उल जुहा की नमाज पेश इमाम शेर मोहम्मद अदा कराएंगे। सारवान मोहल्ला से खाकी शाह मोहल्ले तक प्रमुख मार्ग होते हुए शाही सवारी भी निकाली जाएगी।

मीटिंग के दौरान सीएलजी सदस्यों ने पुरानी सड़क से गुजरते भारी वाहनों से दुर्घटना होने की समस्या भी बताई। नवलपुरा मोड़ से होते हुए पुरानी सड़क से टोल बचाकर निकलने वाले वाहनो से जाम लगा रहता है। इसे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती हैं। ग्रामीणों ने पुरानी सड़क से वाहनों की रोकथाम के लिए रास्ते मे इंगल लगाने की बात कही। इस पर उपतहसीलदार छीतरमल सैनी ने कहा कि जनसहयोग से लगवा दो। वही सरपँच सुनीता प्रजापत ने कहा कि मेरे हित में होगा वो कार्य  हम करवा देंगे।

 इस दौरान मीटिंग में जामा मस्जिद के सदर जमीन खान चौहान, हाजी शब्बीर खान,हसन खां, हाजी रज्जाक खान, रामधन कुलदीप, सरपंच प्रतिनिधि शंकर प्रजापत, नायब सदर सईद अहमद,एडवोकेट अशोक व्यास, समाजसेवी मुनीर मणियार, वार्ड पंच नीलम नायक, समाज सेवी मामराज जांगिड़, नानूराम जाट, समाजसेवी विमल केशुका, नवलपुरा उपसरपंच सुनीता सैनी, बृजेश सोनी, अनु सोनी,पूर्व अध्यक्ष डीके सोनी आदि मौजूद थे।