चौहान अध्यक्ष, रणजीत उपाध्यक्ष, यादव कोषाध्यक्ष व कुमावत मंत्री बने
जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। सभी टेलर्स की मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें मनोहरपुर सिलाई एकता यूनियन का गठन किया गया जिसमें निम्न प्रकार की शर्तें रखी गई है।
इस यूनियन में दिनाक 1 व 16 को सभी टेलर की सहमति से छुट्टी रखी जाएगी। इस दौरान झंडी, कफन सिलने की अनुमति होगी। इसके अलावा जो भी दुकान खोलेगा उस टेलर को ग्यारह सो रुपए दंड का जुर्माना भरा जाएगा। उसी वक्त उसकी दुकान को बंद कराया जाएगा। ईद उल फित्र एवं दीपावली होली अगर एक से इसे अगले दिन आती है तो दिनाक 1की छुट्टी नहीं होगी। चाहे दिनाक 16 तारीख को आये सभी टेलरों की सहमति बनी है। 30 जून को टेलरों की मीटिंग रखी गई थी उसमें सभी टेलर मौजूद रहे। सभी लोगों की स्टांप पर हस्ताक्षर लिए गए।
मनोहरपुर सिलाई एकता यूनियन की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि टेलर यूनियन में सभी की सहमति से अध्यक्ष सईद अहमद चौहान व उपाध्यक्ष रणजीत, कोषाध्यक्ष बनवारी लाल यादव व मंत्री सुरेश कुमावत को बनाया गया। टेलर यूनियन में जो नियम बनाए गए हैं वह सब टेलरों की सहमति से बने हैं। सर्वसम्मति से जो पद लोगों को दिए गए हैं वह सर्वसम्मति से दिए गए हैं।