आजादी की रेलगाडी कार्यक्रम भीलवाड़ा स्टेशन पर सम्पन्न

प्रकाश चपलोत जैन  

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। आजादी की रेल गाड़ी और स्टेशन कार्यक्रम उत्तर पश्चिम रलवे अजमेर मण्डल के तत्वाधान में भीलवाड़ा स्टेशन पर समापन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक संदीप चौहान ने स्वतंत्रता सेनानी स्व. जीवन सिंह नाहर के पुत्र महेंद्र सिंह नाहर, स्व.रूपलाल सोमानी के पुत्र अरविंद सोमानी, स्व. रमेश चन्द्र व्यास के पौत्र दीपक व्यास, स्व. देवकी नंदन खण्डेलवाल की पुत्री  श्रीमती रेनू गुप्ता सहित अन्य का सम्मान किया गया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी हेमंत सुलनिया, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर शेर सिंह सहित अन्य रेल अधिकारी कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे। यह जानकारी उतर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक चौहान ने दी।