मेघा श्याम की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। ब्राह्मण हिंद महागठबंधन (ब्रह्म फाउंडेशन) राजस्थान के जयपुर जिले में दर्शन कौशिक पुत्र राजेंद्र कुमार शर्मा को ब्राह्मण समाज के प्रति श्रद्धा और समाज सेवा की भावना को देखते हुए ब्राह्मण हिंद महागठबंधन ब्रह्म फाउंडेशन की कार्यकारिणी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश शकरगाये, मनीष शर्मा (युवा प्रदेश अध्यक्ष) तथा विजय शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष) के निर्देशन में लिए गए निर्णय अनुसार राजस्थान जिला संगठन में युवा जिला अध्यक्ष जयपुर पद पर मनोनीत किया गया है, कौशिक संगठन की मजबूती और प्रगति के लिए कार्य करते रहेंगे।