सांभर उपखण्ड क्षेत्र के डीलर एसोसिएशन ने नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। सांभर उपखण्ड क्षेत्र के राशन विक्रेताओं की ओर से 9 सूत्री मांग को लेकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित करते हुये एसडीएम जयन्त चौधरी अभ्यावेदन सौंपा। इसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत सभी विक्रेताओं को वर्ल्ड फूड प्रोग्राम द्वारा अनुशंसित 440 रूपये प्रति क्विण्टल के हिसाब से कमीशन की स्वीकृति प्रदान करने, हैंडलिंग लॉस के लिये बनी सहमति के आधार पर इसे लागू करने, एलपीजी सिलेण्डर की बिक्री का प्रावधान लागू करने, प्लास्टिक की बोरियों के बजाय पहले की तरह से जूट के बोरे में खाद्यान्न उपलब्ध करवाने, कोरोना माहमारी के दौरान मृतक राशन डीलरों को मुआवजा दिलवाने व काेरोना योद्धा घोषित करने, बकाया कमीशन की राशि के आदेश जारी करने आदि मांगों को प्रमुखता से रखा गया है। इस मौके पर अध्यक्ष प्रभुदयाल नेवरिया, अब्दुल सहीद, तरूण कुमार शर्मा सहित क्षेत्र के अनेक उचित मूल्य दुकानदारों की उपस्थिति रही।