जाफर लोहनी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। स्थानीय महाविद्यालय में निदेशक सुरेश कुमार यादव की अध्यक्षता में नव प्रवेशित छात्राओं का स्वागत किया गया। साथ ही बीए/बीएससी पार्ट प्रथम द्वितीय व तृतीय की कक्षाओं का संचालन किया गया।
प्राचार्य सुरेंद्र कुमार यादव ने छात्राओं को मार्गदर्शिका किया की छात्राओं को कक्षाओं में निरंतर अध्ययन के प्रति रुचि विकसित कर सतत अध्ययन के प्रति अग्रसर होना चाहिए।कार्यक्रम के दौरान नव प्रवेशित छात्राओं को तिलक लगाकर राखी मोली बांधकर स्वागत किया गया। छात्रों को पेन एवं लड्डू वितरण किए गए। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. पवन कुमार बुनकर, सुरभि अग्रवाल, मुकेश कुमार वर्मा, संतोष भाटी, महेंद्र यादव,सोनम राघव,खुशबू अग्रवाल,मोनिका कार्यालय प्रभारी सुरेंद्र कुमार यादव, पिस्ता देवी आदि उपस्थित रहे।