मुस्लिम समाज ने मनाया हिंदू संत का जन्मदिन

चित्तौड़गढ़ में धार्मिक सद्भाव का अनूठा उदाहरण

www.daylife.page 

मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना... ये पंक्तियां चित्तौड़गढ़ की ऐतिहासिक विरासत में रची-बसी है और मौजूदा दौर में भी भक्ति और शक्ति के केन्द्र चित्तौड़गढ़ में हर गली-मोहल्ले और चौराहे पर आपको हिंदू-मुस्लिम एकता की जीती-जागती तस्वीरें नजर आ जाएगी। ऐसा ही एक नजारा चित्तौड़गढ़  में देखने को मिला, जब एक हिंदू संत का जन्मदिन मुस्लिम समाज ने मनाया। चित्तौड़गढ़ में धर्मगुरु विनोद चंद्र यति जी महाराज के जन्मदिन के मौके पर मुस्लिम समाज की ओर से उनको माला पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई, तो गंगा-जमुनी तहजीब साकार हो उठी। मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में विनोद चंद्र यति जी महाराज का जन्मदिन मनाया गया और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की गई। इस अवसर पर हर आयु वर्ग के लोग उपस्थित थे, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि चित्तौड़गढ़ के आपसी सामाजिक सौहार्द और सद्भाव को कोई कम नहीं कर सकता।

जिला कलक्टर ने सराहा

जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने भी सामाजिक सद्भाव की इस मिसाल की सराहना करते हुए कहा कि चित्तौड़गढ़  जिले में सामाजिक सद्भाव और सौहार्द बनाए रखने में इस तरह के आयोजनों की अहम भूमिका हो सकती है। हर धर्म और समुदाय के लोगों से अपील करता हूं कि धर्म के नाम पर किसी भी तरह के बहकावे में नहीं आना है। हमारे शहर और जिले की सामाजिक समरसता की ऐतिहासिक धरोहर को सहेज कर रखना है। हर जिम्मेदार नागरिक का यह दायित्व है कि वह शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें।

फूल मालाओं से स्वागत, दीर्घायु की कामना

अंजुमन मिल्लते इस्लामिया संस्थान चित्तौड़गढ़ के सरपरस्त हाजी इस्माइल साहब मंसूरी, अंजुमन सेक्रेटरी फैज मोहम्मद और वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व सरपंच हाजी उस्मान खान पठान सावा, साथ ही हाजी मिर्जा बेग साहब रिटायर्ड इंस्पेक्टर आर.पी.एफ. और हमारे समाज सेवी हाजी रफीक भाई लुहार साहब, हमारे पूर्व अंजुमन सदर मोहम्मद हारून साहब, कैबिनेट मेंबर जनाब जलील साहब ,सलमान खान, सलीम पंजाबी ,जुल्फिकार, मोहम्मद फैजान सभी ने आम मुस्लिम भाइयों की तरफ से यति जी महाराज की दीर्घायु की कामना करते हुए फूल मालाओं से स्वागत कर जन्मदिन की बधाई दी गई और केक काटा गया। इस अवसर पर यती जी महाराज से हिंदुस्तान में और हमारे शहर चित्तौड़गढ़ में अमन-चैन भाईचारा और अच्छी बारिश के लिए निवेदन किया गया। यती महाराज ने भी चित्तौड़गढ़ सहित पूरे देश में हिंदू-मुस्लिम भाईचारा बना रहे इसकी प्रार्थना की।

अमन, चैन और भाईचारा

शहर काजी अल्हाज अब्दुल मुस्तफा चिश्ती करीमी ने कहा कि हमारा एक ही नारा  है- अमन चैन  और भाईचारा, इसी से करेगा तरक्की देश हमारा। आज के वक्त में इस देश के हर संजीदा इंसान को यह सोचना पड़ेगा समझना पड़ेगा ऐसे पारिवारिक कार्यक्रमों में मिलजुल कर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पहले की तरह कायम रखते हुए शरीक होना पड़ेगा। देश में भाईचारा कायम रहे, मानवता और इंसानियत का दर्जा हर धर्म में सबसे ऊपर है।