लक्ष्य निर्धारण कर आगे बढ़ने से ही मिलती है सफलता
जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम लोचुकाबास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ईश्वर लाल वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधानाचार्य संतोष मीणा की अध्यक्षता, सेवानिवृत्त ओए बाबूलाल शर्मा व कालूराम यादव के विशिष्ट आतिथ्य में सत्र 2021-22 की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि वर्मा ने कहा कि लक्ष्य निर्धारण करके आगे बढ़ने से सफलता का मिलना सुनिश्चित है। सभी विद्यार्थियों को पूर्ण मनोयोग से अपने अध्ययन कार्य में जुटकर सफलता प्राप्त करनी चाहिए। विद्यालय की कक्षा 12 के टॉपर सुनीता यादव (92.40 प्रतिशत)व कक्षा 10 की टॉपर निशा वर्मा सहित करीब 33 प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस दौरान संपूर्ण पांडाल तालियों से गूंज उठा ।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम में व्याख्याता श्रवण लाल बुनकर, ब्रह्मस्वरूप भार्गव, बंशीधर रैगर, रोहिताश्व डूडी, रामकरण ढबास, भवानी शंकर कौशिक ,शंकरलाल यादव, मोहनलाल यादव, हनुमान सहाय यादव , विमल कुमार शर्मा, कालूराम यादव बाबूलाल बुनकर, ओए अशोक कुमार, मुकेश कुमार यादव, उमराव देवी सहित शिक्षक व अभिभावक के मौजूद रहे।