महावीर इन्टरनेशनल हेप्पीनेस वीरा केंद्र ने किया पौधारोपण

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाडा। महावीर इन्टरनेशनल हेप्पीनेस केंद्र की सदस्याओं ने बापुनगर स्थित कोठारी पब्लिक स्कूल व पुर स्थित कोठारी पैलेस में 300 के लगभग पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष ममता शर्मा, क्षेत्रीय सचिव मंजू पोखरना, अमीश कोठारी, चेतना चपलोत, सोनिया धूण, सुनिता जैन, नीलम जैन, मधु शर्मा, मनिषा वर्मा, यश शर्मा, व सरोज सहित कई उपस्थित थे।