दीक्षार्थी बाल ब्रह्मचारी विकास की गोद भराई रस्म आयोजित

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। शहर के हाउसिंग बोर्ड स्थित सुपार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर परिसर में चातुर्मासरत मुनि शुभम सागर व सक्षम सागर महाराज के सानिध्य में दीक्षार्थी बाल ब्रह्मचारी विकास भैया (ललितपुर) की गोद भराई की रस्म आयोजित की गई। 

दीक्षार्थी 4 अगस्त को जयपुर में आचार्य सुनील सागर जी महाराज के सानिध्य में जैन दीक्षा अंगिकार करेंगे। मीडिया प्रभारी भाग चन्द पाटनी व  सचिव राजकुमार बड़जात्या ने बताया कि बुधवार प्रातः मुनि सक्षम सागर जी महाराज का केशलोचन कार्यक्रम सुपार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में सम्पन्न हुआ।