दरगाह में जियारत की, अंजुमन कमेटी ने किया इस्तकबाल
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग के सेक्रेट्री साकेत एस. गोखले ख्वाजा हुसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोख्ता रहम तुल्लाह अलेह के आस्ताने दरबार में पहुंचे जहां उन्होंने ख्वाजा साहब के जियारत के बाद देश में अमन चैन के लिये दुआ मांगी, उन्होंने ख्वाजा साहब की मजार पर अकीकत के फूल पेश किये। इस दौरान दरगाह खादिम सैय्यद अलताफ अहमद ने उनकी दस्तारबंदी की।
दरगाह स्थित अंजुमन हुसामियां कमेटी के पदाधिकारियों से मुलाकात भी, यहां भी कमेटी ओर से उनका इस्तबाल किया गया। इस मौके पर कमेटी के सदर अब्दुल सलाम शेख, पूर्व सदर घासी खां पटेल, अब्दुल हमीद कादिर, जनरल सैक्रेट्री हनीफ खान, केशियर शमीम अजमेरी उर्फ भोलू खां सहित अनेक की मौजूदगी रही।