यूरो एकेडमी स्कूल को मुम्बई में मिला अवार्ड

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। देश की मायानगरी मुम्बई में विगत दिनों इंडिया एजुकेशन सम्मिट 2022 होलीडे सम्पन्न हुआ। जिसमें देश के सभी राज्यों के शिक्षा से जुड़े 225 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें शहर की यूरो एकेडमी स्कूल ने प्रथम राउंड में टॉप स्थान प्राप्त करते हुए अवार्ड जीता। इस दौरान यूरो अकैडमी की प्रिंसिपल अंशिका झंवर, डॉक्टर स्वरूप संपत रावल, डॉ रीता सोनावत, सीमोन जेकब, मनीष नायडू, सुनील कुमार बांगड़, सरोज बांगड़ सहित कई उपस्थित थे।