जयपुर। ग्वालियर में आयोजित डिस्ट्रिक्ट 3233E-1 के वार्षिक अवार्ड शेरोमणि कार्यक्रम "मिशाल" मे लायंस क्लब विद्याधर नगर को वर्ष में किये गए शानदार कार्यों के लिए कई अवार्ड मिले। क्लब अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया की क्लब को आउटस्टैंडिंग प्रेसिडेंट, सेवा सप्ताह कार्य के लिए व क्लब की ही मेंबर जोन चेयरपर्सन रीना पुलासारिया को आउट स्टैंडिंग अवार्ड मिला। क्लब के सीईओ पंकज पुलासारिया को डिस्ट्रिक्ट सर्विस के लिए शानदार पुरुस्कार मिला। आज के कार्यक्रम में इंटरनेशनल डायरेक्टर, मल्टीपल चैयरमेन, पीडीजी व अन्य कई गणमान्य हस्तिया शामिल रही। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट के फेसबुक ग्रुप से भी विजेताओं को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र दिया गया। विद्याधर नगर को उसके सेवा कार्य के लिए अभी राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा भी प्रशंसा पत्र मिला है।
प्रोग्राम "मिशाल" में लायंस क्लब विद्याधर नगर को मिले कई पुरुस्कार
www.daylife.page