दिव्यांग मीठू देवी को कलक्टर मोदी ने दी राहत

www.daylife.page

भीलवाड़ा। दिव्यांग मीठू देवी के लिए गुरुवार का दिन राहत लेकर आया। भीलवाड़ा के रायपुर कस्बे में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत मंडोल निवासी 26 वर्षीय दिव्यांग मीठू देवी ने अपनी समस्या जिला कलक्टर आशीष मोदी के समक्ष रखते हुए बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और उनके पति भी मानसिक बीमारी से पीड़ित है। उनका पुत्र जन्म से ही बोलने में असमर्थ है। 

उन्होंने कहा कि वो घर खर्च चलाने के लिए नरेगा में काम भी करना चाहती है, लेकिन नरेगा स्थल पर चल कर जाने में कठिनाई होती है। यह सुनकर कलेक्टर मोदी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरन्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को तलब कर मिठू देवी को ट्राई साइकिल देने के निर्देश दिए। यह सुनकर मीठू देवी की आखों में आसु आ गयें। और उसने जिला कलेक्टर मोदी का आभार प्रकट किया।