www.daylife.page
भीलवाड़ा। हेप्पीनेस केंद्र की और से पांसल चैराहा स्थित आंगनवाडी केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं व दात्री महिलाओं को पोषाहार व फलो का वितरण किया गया। इस दौरान अध्यक्ष ममता शर्मा, क्षैत्रीय सचिव मंजू पोखरना, सचिव चेतना चपलोत, सोनिया धूण, नीलम जैन, भारती जैन, ज्योति जैन, मनिषा वर्मा, सरस्वती पाराशर आदि उपस्थित थे।