नकबजनी का पर्दाफाश, चोरी व लूटपाट के दो आरोपी गिरफ्तार

ग्राम मोरडा में एक ही रात में चार घरों को बनाया था निशाना

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। गांवों में जाकर रैकी कर लोकेशन के आधार पर घरों को चिंहित कर नकबजनी करने, मोबाइल टावरों की बैट्रीयां चोरी करने व लूटपाट की वारदात करने में माहिर दो आरोपियों द्वारा नरायना थानान्तर्गत गांव मोरडा में नकबजनी कर सोने चांदी के आभूषणों की चोरी करने के मामले में नरायना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। पीडित मुकेश पुत्र भंवरलाल गुर्जर उम्र 35 साल निवासी मोरडा थाना नरायना ने 08 अप्रेल को दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में पुलिस को बताया था कि अज्ञात चोरों ने उसके घर में सोने चांदी के जेवरात व नगदी व पड़ौसी श्योजीराम गुर्जर पुत्र मांगीलाल के घर से सोने चांदी के जेवरात व रूपये एवं रामजीवन पुत्र मांगीलाल की ई मित्र की दुकान से रूपये तथा राजेश पुत्र छीतर के मकान से रूपये व जेवरात चुरा कर ले गये हैं। 

इस पर पुलिस टीम ने अपने मुखबीर तंत्र व खास सूचना के आधार पर व पीडित के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला तथा उसी आधार पर आरोपियों की पहचान कर कड़ी मेहनत के बाद उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता पायी। ऐसे अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत नरायना थानाधिकारी हनुमान सहाय के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपी राकेश पुत्र हनुमान सहाय बैरवा उम्र 20 साल नारायण नगर रीको एरिया, बगरू, जिला जयपुर व राकेश उर्फ हनी पुत्र जगदीश प्रसाद बंजारा उम्र 32 साल निवासी रोहिणी सेक्टर तीन, झुग्गी नंबर 592, दिल्ली को गिरफ्तार कर उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।